Etawah News: सड़क हादसे में महिला की मौत

संवाददाता गुलशन कुमार
बरालोकपुर/इटावा: चौबिया थाना अंतर्गत चौबिया इलाके में बाइक गहरे गड्डे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। 36 वर्षीय रेखा पत्नी पप्पू सिंह निवासी हिदूपुरा थाना किशनी मैनपुरी रविवार को अपने पति के साथ बाइक से इटावा के दतावली नहर पुल के पास स्थित निजी अस्पताल जा रही थी। अस्पताल में उसके ननदोई भर्ती हैं, जिनके लिए खाना पहुंचाना था।
जब बाइक चौबिया इलाके से गुजर रही थी तभी अचानक गड्डे में बाइक गिरने से रेखा देवी के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। उसको सीएचसी बसरेहर पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। एक अन्य सड़क हादसा सिविल लाइन थाना अंतर्गत कचौराघाट रोड पर घटित हुआ। इसमें बाइक सवार दलवीर पुत्र शिव दयाल निवासी देवीपुरा राजा का बाग कार की टक्कर लगने से घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।