महेश कुमार । कोरोना संक्रमण से निजात पाने हेतु लॉक डाउन के चलते “विद्यार्थी प्रोत्साहन कार्यक्रम” के अंतर्गत “अधिकारों की ताकत” की संपूर्ण कार्यकारिणी द्वारा जिला इटावा में “ऑनलाइन स्पीच कंपटीशन” का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम 18 मई 2020 को घोषित कर दिया गया था।

अतः लॉकडाउन के अनलॉक के पश्चात विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्राथमिक वर्ग में इशिका अग्रवाल ने प्रथम सानवी पटेल ने द्वितीय व अमिता गुप्ता ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया और माध्यमिक वर्ग में ज़ेनब रेहमानी ने प्रथम खुशी अग्रवाल ने द्वितीय व सानिया ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल प्रदेश सचिव जयवीर सिंह जिला सचिव वंश अग्रवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष सूर्य शक्ति जिला अध्यक्ष महिला कशिश दुबे जिला मीडिया प्रभारी महिला पायल टंडन व कार्यकारिणी सदस्य शैला खान आदि उपस्थित रहे।