संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकरनगर जिले मे देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे क्षेत्र में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई गई । बतादें कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर कारोबारियों ने अपने संस्थान की साफ-सफाई के बाद विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना किया इस दौरान दुकानों एवं संस्थानों पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया और लोगों ने भगवान विश्वकर्मा को याद किया और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया ।
विश्वकर्मा जयन्ती पर पूजा अर्चना के बाद लोगों ने मिष्ठान वितरण फल वितरण के साथ लोगों को भोजन भी कराया और आज के दिन अपने संस्थानों को पूजा अर्चना करने के बाद बंद रखा । पूरे क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई गई जिसमें कारोबारियों एवं व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।