रिषीपाल सिंह इटावा ।आज दोपहर के लगभग 1 बजे के समय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर ब्लॉक जसवन्त नगर से कुछ दूरी पर स्थित मलाजनी के पास दो मोटरसाइकिल चालक आपस मे आमने सामने हुई भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिसने एक घायल जसवंतनगर ब्लॉक के ग्राम भतौरा (निजामपुर) बताया गया है तथा दूसरा घायल पचावली इटावा का रहने वाला बताया गया है क्योंकि घायल भी कुछ ज्यादा बताने की स्थिति ने नही थे। प्रत्यक्ष दर्शी राजकुमार ने बताया कि घायलो के पास बजाज डिस्कवर व हीरो की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिले थी, दोनो ही मोटरसाइकिल चालक एक ही साइड पर आमने सामने चले आ रहे थे, जिसका चालको ने ध्यान नही दिया और दुर्घटना हो गयी।
इसमे अच्छी बात ये रही कि दोनों मोटरसाइकिल चालक हेलमेट पहने हुए थे जिससे उनकी जाने बच गयी और दोनो ही चालक अकेले अकेले जा रहे थे।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।