दिलीप कुमार इटावा। जनपद में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा सात परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से कराई गई। इन दिनो फैले कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा के दौरान बचाव के सभी उपाय किए गए थे तथा नियमों का पालन किया गया। सभी सातो परीक्षा केन्द्रों पर एक एक अधिकारी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया था जो पूरी परीक्षा के दौरान इसी केन्द्र पर मौजूद रहे।

इस परीक्षा के लिए 2081 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इनमें से 1342 ने परीक्षा दी जबकि 739 परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। इस परीक्षा के लिए जीआईसी, जीजीआईसी, एसडी इंटर कालेज, इस्लामियां इंटर कालेज, आर्यकन्या इंटर कालेज व केके इंटर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।
इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हो गई थी जबकि परीक्षार्थियों को पहले से ही बुला लिया गया था ताकि भीड़ न हो सके। दूसरी पाली की परीक्षा राजकीय इंटर कालेज में कराई गई।
परीक्षा केन्द्रों पर मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग किया गया। परीक्षार्थियों से भी कहा गया था कि वे अपना मास्क व सेनेटाइजर साथ रखें। परीक्षार्थियों को इस तरह दूर दूर बैठाया गया था ताकि उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेसिंग पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है।
राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार यादव ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी पूरी निगरानी करते रहे। इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।