संवाददाता प्रताप सिंह आजाद । आगरा हाईवे पर समाजसेवी श्री हरि चरन मुल्लाजी द्वारा बनवाए गए गुरु रविदास मंदिर का अवलोकन करते हुए जाटव समाज उत्थान समिति के सर्वश्री बाबू वीरसिंह ,देवकीनंदन सोन, बंगालीबाबू सोनी, विनोद आनंद इस अवसर पर हरिचरन मुल्लाजी को महापुरुषों की तस्वीरें भेंट कर स्वागत किया गया।