संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकरनगर जिले के बिधान सभा आलापुर क्षेत्र सहकारी समितियों में उर्वरकों (यूरिया) का टोटा, हंसवर से लेकर माडरमऊ तथा मंसूरगंज से लेकर बावली चौक एवं अन्य सड़कों की बदहाली एवं बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामनगर स्थित पार्टी कार्यालय से पी.सी.सी. गयादीन सिंह भारती, पन्नालाल कनौजिया, विधानसभा प्रभारी महासचिव आलोक पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष अशोक सत्यार्थी, सुभाष चंद्र ऐडवोकेट, कपिलदेव बारी, मोहम्मद शमी, जगदीश दूबे, राजेन्द्र भारती, निशा देवी, राम हरण आदि के नेतृत्व में पद मार्च एवं नारेबाजी की।
आलापुर तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर एस.डी.एम. धीरेंद्र श्रीवास्तव के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया।
मांग पत्र में साधन सहकारी समितियों पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, बाढ़ पीड़ितों (मंसूरगंज, चाड़ीपुर, कम्हरिया घाट, आराजी देवारा) के लोगों को राशन एवं अन्य बुनियादी सुविधायें मुहैय्या कराने तथा हंसवर से मंसूरगंज एवं मंसूरगंज से बावली चौक की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराये जाने की मांग की। कांग्रेस नेता गयादीन सिंह भारती ने सरकार को हर मोर्चे पर असफल एवं जन विरोधी करार दिया।