आशीष कुमार इटावा: जसवंतनगर रेलमण्डी निवासी महिला सोनी की COVID 19 अस्पताल सैफई में उसकी मौत हो गई। सोमवार को 24 वर्षीया महिला को प्रसवपीड़ा के दौरान सैफई भर्ती होने पर उसका COVID 19 नमूना भेजा गया था। रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया था। मंगलवार को उसने एक बच्ची को जन्म दिया व देर शाम को अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हुई है। जिसका शव बुधवार को जसवंतनगर में स्थित शांतिवन श्मशान लाया गया ।

बताते चले इससे पहले नगर क्षेत्र में अभी तक एक महिला व एक पुरूष की मौत के बाद यह कोरोना से तीसरी मौत बताई गई है। घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मृतिका महिला के शव को जसवंतनगर कस्बा में स्थित शांतिवन श्मशान में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत तहसीलदार रामानुज के नेतृत्व में लेखपाल मो जहीर की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। म्रतक के शव के दाह संस्कार के समय पीड़ित परिवार को प्रोटोकॉल का गाइडलाइन का पालन कराया गया।
जसवंतनगर एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु ने बताया है कि जसवंतनगर क्षेत्र में बुधवार को आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्टर अनुसार 20 वर्षीय एक युवक मरीज ग्राम जगसौरा में व ग्राम केवाला में एक और नगर क्षेत्र लुधपुरा में 46 वर्षीय एक पुरूष व रेलमंडी में एक युवक 27 वर्षीय युबक कुल टोटल चार मरीज है। इनके निवास स्थानों पर व क्षेत्र में कोरोना प्रोटोकाल गाइडलाइंस के मुताबिक बैरिकेडिंग व अन्य जरूरी कार्यवाही की गई है।