
रिषीपाल सिंह इटावा: ग्वालियर से बरेली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर इटावा में नई रेलवे लाइन का निर्माण किया गया है, जिस पर जनपद इटावा में कई ओवरब्रिज तथा अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। लेकिन अधिकांश पुलों पर पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पुलों के नींचे बर्षा का पानी भरा रहता है, पानी भरे रहने के कारण सड़कों में दो दो फुट गहरे गड्डे हो गए है, जिनमे अधिकांश वाहन फस कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है।
ऐसी ही एक घटना आज उदयपुर तथा हरिहरपुरा के मध्य बने ओवरब्रिज के नीचे हुई जहां आज एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस समय ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस समय पीछे से कोई वाहन नही आ रहा था जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया, किसी के भी हताहत होने की सूचना नही मिली।
सड़क पूरी तरह से गड्डो में तब्दील हो चुकी है समझ नही आता कि सड़क में गड्डे है या गड्डो में सड़क है। आने जाने वाले वाहनों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसी ही स्थिति इटावा नवीन मंडी के पास हाइवे पर बने ओवरब्रिज के नीचे है जहां सड़क पर बोरियो में भरकर मिट्टी डाली गई जिससे गड्डो को भरा जा सके, वहां पर भी पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घरों का पानी सड़क पर आ रहा है जिससे बिना बर्षा के भी सड़क पर पानी भरा रहता है तथा सड़क सही न होने के कारण जाम की स्थिति लगभग हमेशा बनी रहती है तथा आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते है। जिसका स्थाई समाधान निकालने की आवश्यकता है।