Ambedkar Nagar : सड़क के बीच गड्ढा दे रहा दुर्घटना को न्योता

संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकरनगर-जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत लाडलापुर बाजार में बीच सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।बता दें कि मौत को दावत दे रहे गड्ढ़े से लाडलापुर बाजार जाने वाली सड़क के बीच बीचो-बीच एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयां उठानी पड़ रही है।वही सड़क के बीचो बीच बना गड्ढा कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है,जिस पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है।
प्रशासन और सम्बंधित विभाग की लापरवाही के कारण गड्ढे के अगल-बगल कोई चिन्ह या रोक भी नहीं लगाई गई है जिस कारण दिन में तो राहगीर अगल बगल से निकल जाते हैं। परंतु रात के समय किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना या अनहोनी हो सकती है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष भीमलाल कनौजिया उन्होंने बताया कि प्रशासन और सम्बंधित विभाग का ध्यान जानलेवा गड्ढे की तरफ इंगित करते हुए इसे अविलंब दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।