रिषीपाल सिंह इटावा । कस्बा बसरेहर से किल्ली जाने वाले मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर आरसीसी मार्ग नवीन बनवाया गया 1 किलोमीटर मार्ग दोनों साइड से भराव ना होने के कारण 1 फुट से अधिक गहरी नीचे पटरी खाली पड़ी हुई है । जिससे आने जाने वाले वाहन सड़क पर नीचे उतरते ही फस जाते हैं ।

जिसके कारण अधिकतर जाम की स्थिति बनी रहती है बसरेहर से किल्ली जाने वाला मार्ग रिटोली, भदामई, मसनाई होते हुए ताखा तक की जनता को मुख्य सड़क तक जोड़ता है। इस कारण वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण 1 किलो मीटर मार्ग तय करने में कभी कभी घंटो का समय व्यतीत हो जाता है, कई बार तो आपातकालीन वाहन जैसे एंबुलेंस मरीजों को लेकर फस जाती हैं । जिससे मरीज को समुचित इलाज समय पर नहीं मिल पाता है ठेकेदार अपने काम को अधूरा छोड़ कर चले गए है। मार्ग के दोनों साइडों में ना तो मिट्टी डाली गई और ना ही ईट बिछाने का कार्य किया गया है, जिससे कस्बा वासी भी असंतुष्ट दिखाई देते हैं। क्योकि जिन लोगो के मकान के दरवाजे सड़क की तरफ है उनको भी खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।