संवाददाता-पंकज कुमार। अम्बेडकरनगर जिले के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा (दसवीं व बारहवीं) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले आलापुर तहसील क्षेत्र के टी.पी.यस.बालिका इंटरमीडिएट कालेज महारमपुर एवं फतेह मोहम्मद मेमोरियल इण्टर कालेज के ज़िले की मैरिट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता समाज सेवी मोहम्मद मोईन व जहाँगीरगंज थाना के उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह ने गोल्ड मेडल,प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मालूम हो आलापुर तहसील क्षेत्र के महारमपुर में स्थित तेज प्रताप स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा ज्ञानती यादव जिसने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया था तथा फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कालेज के इंटरमीडिएट के छात्र मोहम्मद अमान को नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी मोहम्मद मोइन ने गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान कालेज के प्रबंधक एव जहांगीरगंज ब्लॉक प्रमुख धर्मराज यादव,व्यवस्थापिका सुनीता यादव,प्रधानाचार्य बैजनाथ पांडे, प्रधानाचार्य तौफीक अन्सारी, मो.हुसेन, मो.इरफान,मो.कलाम,राजेन्द्र यादव,लालजी,फिरोज,कमलेश, मो.रेहान,माया द्विवेदी,इंद्रकला यादव,यश.के.सत्यार्थी,अरुण कुमार,अर्जुन प्रजापति,प्रवीण पांडे,राम अजोर आदि मौजूद रहे।
बता दें नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन अधिवक्ता मोहम्मद मोईन कोरोना महामारी में पिछले चार महीने से राशन किट,मास्क सैनिटाइजर तथा दो महीने से पौधरोपण और अब छात्र ज़िले के जितने भी टॉप टेन सूची मे आये हैं उन्हें सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया है।