Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्षी की विद्युत करंट लगने से दर्दनाक मौत

रिषीपाल सिंह । आज सुबज 11000 की विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक सारस की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना जनपद इटावा स्थित ब्लॉक बसरेहर के गाँव शेरपुर बसगंवा की है। जहां सुबह ग्रामीणों के सामने एक सारस उड़ते हुए देखा जो देखते देखते ही 11000 की विद्युत लाइन से टकराकर करंट लगने से घायल होकर जमीन पर आ गिरा, सारस को बचाने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों को कई बार फोन किये लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी घटना स्थल पर नही पहुंचा। सारस लगभग 1 घण्टे तक जीवित रहा उसके बाद उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सारस की मौत होने के लगभग 3 घण्टे बाद वन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पंहुचे और मृत सारस को अपने साथ ले गए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग के आला अधिकारी समय से घटना स्थल पर पहुँच जाते तो सारस की जान बच सकती थी।