संवाददाता लालचन्द । जनपद-अम्बेडकर नगर के विधानसभा क्षेत्र-आलापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत-मुबारकपुर पिकार के गांवो में घाघरा नदी का पानी घुसने से लोगो की दुश्वारियां बढ़ गई हैं।जिससे फसलें डूबकर बर्बाद चुकी हैं, परन्तु प्रशासन की नजर यहाँ तक नहीं पहुँची है। ग्रामीणों को गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ का पानी घर में घुसने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। जहरीले सांप बिच्छू, कीड़े, मकोड़े भी घर में घुस रहे हैं। हालत यह है कि सड़क पर घुटने तक पानी बह रहा है।

ग्रामीण जान-जोखिम में डालकर आने- जाने पर मजबूर हैं। मालूम हो कि बीते दिनों बाढ़प्रभावित क्षेत्रों में किसी का ध्यान नहीं गया। जबकि नदी के जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे स्थित इन गांवों में पानी बढ़ने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गयी है। घाघरा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा हैं।जलस्तर बढ़ने से मुबारकपुर पिकार में बाढ़ की स्थिति हो गई है ।

मौके पर लेखपाल अमित कुमार, सहयोगी तालुकदार गोस्वामी, रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार, थाना राजेसुल्तानपुर थाने के चौकीदार विवेकानंद मौर्य,पहुंच कर लोगों ढ़ाढस बधाया।घाघरा का जल-स्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत है।
ग्रामीण रामजीत साहनी, खदेरु साहनी, एकादशी निषाद, सिंगारी देवी, सुनीता देवी, वीरेंद्र, सरिता, रीना देवी, शांति देवी, राजेश निषाद, बोधी, जगदीश, धर्मेंद्र, रामबदन, पूनम, रामकरन मौर्य, फूलचंद, रामआसरे सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।