Etawah News: ग्राम सन्तोषपुरा की सड़क पर भरे तालाब के पानी से ग्रामवासी परेशान

महेंद्र बाबू इटावा। बढ़पुरा ब्लॉक के अंतर्गत दतावली के निकट ग्राम सन्तोषपुरा में गलियों पर तालाब का पानी भरने से लोगों को करीब 2 सालो से ज्यादा समय से हो रही परेशानी। बरसात आते ही ग्रामीणों की मुश्किल और बढ़ जाती है। बारिश में तो यहां बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं।
हालात इतने खराब हैं कि मुसाफिर और स्कूल के छात्र-छात्राएं और ग्रामीण भी इस सड़क पर भरे पानी से पिछले कई सालों से परेशान हैं। जिससे इन्हें निकलने में काफी परेशानी होती है। इस कोरोना महामारी के साथ साथ संचारी रोगों का डर भी बढ़ जाता है, यहाँ के ग्राम प्रधान द्वारा भी लोगो की समस्या का कोई निवारण आज तक नही किया गया, गांव के प्रधान बदलते रहें पर आज तक किसी भी प्रधान ने इस समस्या का समाधान नही किया गया।
जहां एक तरफ पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। वहीं ग्राम सन्तोषपुरा में स्वच्छ भारत अभियान की खिल्ली उड़ाई जा रही है। ग्रामीणों की बार बार शिकायत के बाद भी पंचायत ने आज तक कोई प्रयास नहीं किया। जिस स्थान पर पानी भरा है उसके ठीक सामने ही पंचायत कार्यालय है। गांव में जाने का यही मुख्य मार्ग है।
◆ शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
गांव की गली में सालभर के 12 महीने पानी भरा रहता है। अभी बारिश में ही इस सड़क पर तालाब जैसा पानी भर गया है। ग्रामवासियों ने कई बार पंचायत और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।