संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकरनगर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने व लॉकडाउन के दौरान लखनऊ एवं गृह जनपद अम्बेडकरनगर में प्रवासी कामगारों की घर वापसी के दौरान उन्हें लंच पैकेट एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने तथा जरूरतमंदों को लगातार मास्क सैनिटाइजर आदि का वितरण करने एवं समाज सेवा के अन्य कार्यों को बखूबी अंजाम देने वाले समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सन्दीप सिंह “सनी” का कार्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सराहना की है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सन्दीप सिंह “सनी” द्वारा लखनऊ एवं अपने गृह जनपद अम्बेडकरनगर में गरीबों में राशन किट एवं खाद्य सामग्री वितरण में किए गए कड़ी मेहनत को समाजवादी पार्टी नें पहले भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज एवं आधिकारिक ट्वीटर हैण्डल पर भी कई बार उनका फोटो प्रदर्शित कर उनका सम्मान बढ़ाया है।
सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नें समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सन्दीप सिंह “सनी” को बाकायदा अपने लेटर हेड पर पत्र प्रेषित कर उन्हें बधाई देते हुए उनका हौसला आफ़ज़ाई किया है। साथ ही साथ सपा सुप्रीमो नें भविष्य में भी उनसे गरीबों की सेवा करने एवं जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने का आह्वान किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पत्र मिलने के बाद डॉ. सन्दीप सिंह “सनी” एवं उनके समर्थक काफी मुदित हैं। तथा और अधिक ज़ज्बे के साथ आगे भी समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कह रहे हैं।बताते चलें कि लखनऊ में असिस्टैंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत तथा राजधानी लखनऊ में ही गंगाराम ब्वॉयज पीजी हॉस्टल का संचालन करने वाले सपा नेता डॉ. सन्दीप सिंह “सनी” नें लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में अपने लगभग एक सौ बेड के तीन ब्वाएज पीजी हॉस्टलों को क्वॉरन्टाइन सेंटर बनाने के लिए प्रशासन को दान भी कर चुके थे। और पूरे लॉकडाऊन के दौरान लखनऊ एवं अम्बेडकरनगर में लगातार सैकड़ों जरूरतमंदों को राशन किट आदि प्रदान कर उनकी मदद किये थे। जिसको लेकर आम जनमानस में उनकी काफी सराहना भी हुई थी। तथा तमाम गैर सरकारी संगठनों, मीडिया संगठनों एवं कई कॉलेजों के द्वारा उन्हें ‘कोरोना योद्घा’ का सम्मान पत्र भी प्रदान किया जा चुका है।