बाई साईकिल सवार को बचाने में हुआ था भीषण एक्सीडेंट, इलाज के दौरान हुई मृत्यु
संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकर नगर हंसवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मूसेपुर कला लालता पुत्र संन्तराम की 20/07/2020 को कटोखर चौराहे से घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में बाई साइकिल सवार को बचाने में भीषण एक्सीडेंट गया था।जिनकी लगभग 09:00 कल रात्रि मृत्यु हो गई।आपको बताते चले कि लालता के सिर में गम्भीर चोटें आने से बसखारी सी०एच०सी में परिजनों ने भर्ती कराया।हालत को गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रिफर कर दिया था।जिला अस्पताल के डॉक्टरो ने हालत को नाजुक बताते हुए ट्रामासेन्टर रिफर कर दिया।

इलाज के दौरान 25/07/2020 की रात्रि करीब 9:00 बजे मृत्यु हो गई। परिजनों ने लाश को घर लाने के बाद इसकी हंसवर थाने पहुचाई।आनन-फानन में पहुंचे एस०आई० रामसागर चौधरी, कास्टेबल विनोद कुमार प्रजापति व कास्टेबल दीपक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा-हाल है।