खेत की निराई कर रहे किसान के ऊपर अचानक जंगली सूअर ने किया हमला
पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकर नगर के हंसवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत के मानिकपुर ग्राम में स्थित अपने खेत में धान की निराई कर रहे मनीराम पुत्र स्वर्गीय बरसाती (56 बर्षीय) निवासी मानिकपुर-जल्लापुर पर जंगली सूअर अचानक हमला कर लहुलुहान कर दिया। आपको बताते दे शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण जब -तक पहुंचते कि मनीराम को जंगली सूअर ने मौत के घाट उतार दिया।

जंगली सूअर के आक्रमण से किसान मनीराम की मृत्यु हो गई।जंगली सूअर के भय से किसान अपने खेतों नहीं जा रहा है, जंगली सूअर का अभी तक किसानों एवं ग्रामीणों में भय बना हुआ है। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।विशाल पुत्र मनीराम ने हंसवर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।