दो दिवसीय ट्रायल सफल, अब पांचो दिन खुलेगा पूरा बाजार
मनोज कुमार राजौरिया इटावा : जिलाधिकारी जेबी सिंह ने 31 जुलाई तक सोमवार से शुक्रवार तक पूरा बाजार खोले जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि 21 व 22 जुलाई को प्रयोग के तौर पर संपूर्ण बाजार खोले जाने पर समीक्षा में यह पाया गया कि बाजार में दुकानदारों व जनसामान्य द्वारा सामान्य रूप से शारीरिक दूरी व मास्क लगाने के नियमों का पालन किया जा रहा है। इस लिए 31 जुलाई शुक्रवार तक बाजार को एक साथ दोनों ओर खोले जाने का निर्णय लिया जाता है।

इस अवधि में व्यापार मंडल द्वारा शारीरिक दूरी के समस्त मानकों को पूर्ण करते हुए बाजार की व्यवस्था बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। 31 जुलाई तक की व्यवस्था के फीड बैक के उपरांत आगे दोनों ओर के बाजार खोलने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शारीरिक दूरी न अपनाने, मास्क न लगाने व दुकान में पांच से अधिक ग्राहक एक साथ आने पर महामारी एक्ट व आपदा प्रबंधन एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।