जिले के सीबीएसई 10वी के टॉपर आयुष पाल ने हासिल किए सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत अंक
महेंद्र बाबूइ इटावा । सीबीएसई 10वीं का परिणाम बुुधवार को घोषित हुआ। 98.6 प्रतिशत अंक के साथ सेंट मेरी के आयुष पाल ने जिला टॉप किया। 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ इसी स्कूल की माही अग्निहोत्री दूसरे और 98 प्रतिशत अंकों के साथ आर्यन यादव तीसरे स्थान पर रहे।
परिणाम की उम्मीद लगाए बैठे छात्र-छात्राओं में इस बार कोरोना महामारी के कारण उल्लास न मना पाने का मलाल भी रहा। परीक्षा परिणामों में टॉप थ्री सेंट मेरी इंटर कॉलेज के रहे। चौथा स्थान संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल को मिला। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालयों में इस बार बच्चों को नहीं बुलाया जा सका। सिर्फ चुनिंदा या टॉपर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बुलाए गए। अधिकतर बच्चों ने अपने घरों पर रहते हुए मोबाइल फोन के जरिये अपने साथियों के हाल चाल जाने।

सेंट मेरी इंटर कॉलेज के आयुष पाल ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर टॉपर बने। स्कूल की मेधावी छात्रा माही अग्निहोत्री 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर व आर्यन यादव 98 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। सेंट मेरी स्कूल के 27 बच्चों ने 95 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता सिद्ध की।
कुल 98 बच्चों ने 90 प्रतिशत और इससे अधिक अंक लाकर सेंट मेरी कॉलेज का नाम रोशन किया। सेंट मेरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने सभी टॉपर्स को मेडल व बुके देकर सम्मानित किया। खुशी वाजपेयी व मान्या श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस मौके पर प्रबंधक फादर बिन्सन, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर नव्या, हेड मिस्ट्रेस सिस्टर मरली सहित सेंट मेरी परिवार ने मेधावियों को बधाई दी।