Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah UP : ई- बुक की सहायता से लॉकडाउन में पढ़ाई को पटरी पर लाने की एक कवायद

ई- बुक की सहायता से लॉकडाउन में पढ़ाई को पटरी पर लाने की एक कवायद
दिलीप कुमार इटावा । कोरोना महामारी में शिक्षण संस्थाएं बंद होने पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को नियमित शिक्षा से जोड़ने के लिए ई किताबें लांच की हैं।
स्कूल के निदेशक नितिन पोरवाल ने ई किताबों की लांचिंग के मौके पर कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप से बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। ऐसे में छात्र -छात्राओं की पढ़ाई को फिर से पटरी पर लाने के लिए संस्था ने ई किताबें लांच की हैं। एक क्लिक करने पर ही यह ई पुस्तकें डाउनलोड हो जाएंगी।
श्री पोरवाल ने बताया कि ई पुस्तकें छात्रों-शिक्षकों व विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों को आसान व मनोरंजक बनाती हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा, संजीव तिवारी, शोभित अग्रवाल, हिमांशू यादव, दीपक ऋषीश्वर, अरूण द्विवेदी,कहर सिंह राजपूत मौजूद रहे।