Etawah News : जनपद के आला अधिकारियों द्वारा न.पा.प. इकदिल इटावा का किया गया निरीक्षण

जनपद के आला अधिकारियों द्वारा न.पा.प. इकदिल इटावा का किया गया निरीक्षण
दिलीप कुमार इटावा । आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर/ नोडल अधिकारी सुधीर एम. बोबडे़ ने आज नगर पालिका परिषद इकदिल, ग्राम पंचायत बिरारी का निरीक्षण किया।
जिसमे उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण, कोरोना नियंत्रण अभियान संचालित है। सभी वार्डों में साफ सफाई रहे कहीं पर भी सड़कों पर कूड़ा वा नालियों में जलभराव की स्थिति पैदा नाहो जलभराव वाले स्थानों पर दवा का निरंतर छिड़काव कराया जाए साथ ही ग्राम पंचायत बिहारी की गलियों नालियों की साफ, सफाई प्रतिदिन कराई जाए ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
मंडलायुक्त एम बोबडे जी ने कहा कि लॉकडाउन मेें केवल जरूरी सेवाओं के लिए ही आवागमन हो सकता है। अनावश्यक रूप से सड़कों पर मिलने वाले लोगों के किलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन को सफल बनाने में जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। हर गतिविधि पर बारिकी से नजर रखी जाए। रात के समय पेट्रोलिंग के दौरान सावधानी बरती जाए। अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान और अधिकारी लॉकडाउन के दौरान वायरस से खुद का भी बचाव रखेें।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर अभिराम त्रिवेदी, जिलाधिकारी जे.बी.सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर. नोडल अधिकारी कोरोना सैमुअल पाल एन, अपर जिलाधिकारी जी. पी. श्रीवास्तव, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।