Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : ब्लॉक क्षेत्र जसवंतनगर में आज कुल 07 कोरोना संक्रमित पाए गए

 

आशीष कुमार । खंड जसवंत नगर में विश्व कोविड19 बीमारी से आज क्षेत्र के प्रतिष्ठित डॉक्टर योगेश ऐलनी उम्र 33 वर्ष एवं उनके कंपाउंडर दिलीप कुमार उम्र 23 को करोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन ने सतर्कता दिखाते जसवंत नगर की उप जिला अधिकारी ने उनके क्लीनिक एवं उन के निवास स्थान को सील कर दिया और क्षेत्रवासियों को हिदायत दी की उनके घर के आसपास से दूर रहें एवं सतर्क रहें की कोई भी व्यक्ति आस पास की कोई भी दुकान नहीं खोलेगा, जिस दुकानदार ने आदेशों का पालन नहीं किया तो प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा । इस दौरान डॉ डाक्टर साहब ने न जाने कितने लोगों को कोविड19 इन्फेक्शन से कितने लोगो को पॉजिटिव किया होगा।

Etawah News

इसी दौरान आज अन्य लुधपुरा में उदल सिह उम्र 46 , एवं शिवराज सिंह उम्र50 वर्ष ,और फकड़पुरा में सदास उम्र17 मो सदाव 10, तथा एक कोतवाली जसवंतनगर में रोशनी 21 वर्ष कोरोना से संक्रमित पपी गयी, इस प्रकार जसवंत नगर में आज कुल नए करोना पीड़ित की संख्या 7 हो गई है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स