Breaking News
Etawah News : ग्राम पंचायतों के लिए फोगिंग मशीन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

ग्राम पंचायतों के लिए फोगिंग मशीन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
मनोज कुमार राजौरिया इटावा । कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए श्रीमती सरिता भदौरिया ने इटावा जिले एव सभी ग्राम पंचायतों के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के आदेशानुसार इटावा कचहरी में फॉगिंग एवं छिड़काव मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
ये मशीनें दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए फॉगिंग व छिड़काव का कार्य समय समय पर विभिन्न स्थानों पर करेगी। जिन स्थानों पर कोरोना के मरीज मिले है या निकट भविष्य में मिलेंगे तब ये मशीनें तत्काल वहाँ लगातार फोगिंग व छिड़काव का कार्य करती रहेंगी।
फोगिंग मशीन को हरी झंडी दिखते हुए सरिता जी के साथ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ जिले की स्वस्थ टीम भी साथ रही।