Agra News : भदरौली रामपुर रोड ग्राम नगूपुरा जलभराव के कारण ग्रामीणों में आक्रोश

संवाददाता रनवीर सिंह । भदरौली रामपुर रोड ग्राम नगूपुरा जलभराव के कारण हादसे होते रहते हैं रोज कई बार लोग मोटरसाइकिल से हो साइकिल से गिर पड़ते हैं काफी लोगों को चोट भी लग चुकी है आज ग्राम पंचायत बिठौली ग्राम नगुपुरा के प्रधान से शिकायत की उन्होंने कहा कि हमने गांव के लोगों से काफी अपील की है पर गांव के लोग सुनते नहीं हैं ।
जनसत्ता दल लोकतंत्र पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह भदौरिया के नेतृत्व में ग्राम पंचायत रामपुर चंद सैनी के काफी लोग इकट्ठे होकर वहां पर प्रधान से शिकायत की प्रधान का एक ही बात कहना है कि हमने गांव के लोगों से काफी बार अपील की है पर गांव के लोग सुनते नहीं हैं आपको जो कार्रवाई करनी हैं आप कार्रवाई करो उपस्थित रहे लोग किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह भदौरिया चरण सिंह भदौरिया मनोज सिंह भदौरिया कौशलेंद्र सिंह भदौरिया जोगेंद्र सिंह सिंह भदौरिया अंशु भदोरिया भूपेंद्र सिंह भदौरिया मंगल सिंह धोनी सिंह आजाद सिंह गांव के लोग भी उपस्थित रहे।