दिलीप कुमार इटावा । जिला समाजवादी पार्टी के द्वारा बृहस्पतिवार को जिला कचहरी में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस बीच सपा नेताओं ने जमकर केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी। साथ ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को जनता के साथ धोखा बताया।

सपा के द्वारा किए गए प्रदर्शन में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सपा ने सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने पर घेरा। सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि महंगाई को डायन कहने वाले भाजपाई अब इस महंगाई पर क्यों चुप है। जहां सबकुछ बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में क्रूड ऑयल की कीमतें की 117 प्रति बेरल थी, लेकिन वर्तमान में यह 90 से भी कम है। बावजूद इसके सरकार क्रूड ऑयल सस्ता होने के बाद भी लोगों को पेट्रोल-डीजल महंगा बेच रही है। उस समय तो केंद्र से लेकर जिला स्तर पर भाजपा नेता इसे महंगाई डायन कहकर पुकार रहे थे।

लेकिन अब सबने चुप्पी साध ली, शायद देश में बढ़ती महंगाई का असर भाजपा नेताओं पर नही हो रहा है। लेकिन जनता को इसका जवाब चाहिए।

उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, इसमें उन्होंने डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की।