दिलीप कुमार इटावा । जसवंतनगर ब्लॉक में आज जनपद के जिलाधिकारी ने किया नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन, जिसमें जसवंतनगर के ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव- मोंटी जी के साथ ब्लॉक एस डी एम ज्योत्सना बंधु जी एवं मुख्य विकास अधिकारी आर राजा गणपति एवं अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहैं।

अनुज यादव जी से पूछने पर बताया कि ब्लॉक में कोई भी पार्क न होने से युवाओ बुजुर्गों महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति रुचि कम होती जा रही है, और उन्होंने बताया कि उन्होंने विगत वर्षों में देखा है कि यहा के ब्लॉक वासियों में वर्तमान समय मे स्वास्थ्य के

प्रति रुचि अधिक प्रवल रही है जिस कारण यहा कोई पार्क न होने के कारण वो सुविधाओ से वंचित रहते थे, लेकिन उनकी इस कमी को उन्होंने खत्म करने का एक कदम फरबरी माह में शुरू किया था जिसका अंतिम निर्णायक कदम अब पूरा हुआ है।

जनपद डीएम श्री गुप्ता जी ने ब्लॉक प्रमुख के इस कदम की सराहना की ओर कहा की इस कदम से सभी ब्लॉक वासियो को लाभ होगा। इस प्रयोजन में वहा के वासी उनके साथ रहे।