मनोज कुमार राजौरिया । बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती ने LAC पर शहीद हुए जवानों पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहादत की खबर अति-दुःखद व झकझोरने वाली है, खासकर तब जब भारत सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद व तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अब अत्याधिक सतर्क व सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है।

★ देश को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी व देश का एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी। अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है। अब सरकार को जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है।
★ भारत और चीन के बीच तनाव गहराता जा रहा है। समाचार एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि LAC पर सोमवार को दोनों देशों के सैनिक के बीच हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए है। जबकि 43 चीनी सैनिक भी जख्मी हुए है। आपको बता दें कि सोमवार गलवान वैली पर दोनोम देशों के सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। मंगलवार दोपहर को एक सेना के अधिकारी और दो जवान के शहीद होने की खबर सामने आई थी।एडीए रिपोर्ट की माने तो LAC पर चीनी हेलीकॉप्टर भी देखे गए है।
★ झड़प की खबर आने के बाद बैठकों का दौर जारी है। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक खत्म हो गयी है। इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस पूरी घटना पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है। सेना ने कहा कि 15 जून की रात को गलवान घाटी इलाके में हिंसक झड़प हुई थी। इस घटना में 20 सैनिक शहीद हुए हैं।