गुलाब चन्द्र गौतम । प्रतापगढ़ पट्टी के गोविंदपुर में सियासी पारा गर्म, जातीय हिंसा को लगातार हवा देने में जुटे राजनेता, सेक रहे है सियासी रोटियां। दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुची गोविंदपुर, सैकडों लोगों भीड़ में उड़ी धारा 144 की धज्जियां।

अनुप्रिया, के साथ सूबे के मंत्री जयकुमार जैकी व विधायक राजकुमार ने कोरोना के खौफ को धता बताते हुए शोशल डिस्टेंसिंग की घण्टो तक उड़ाते रहे धज्जियां। बीते 22 मई को दो पक्षों में मारपीट और छप्पर में आग की तपिस बढ़ाने में जुटे है नेता। शुरू हो चुकी है वोट बैंक साधने की सियासत। आज से पहले पहुचे तमाम विपक्ष के नेताओ को पुलिस ने बैरंग लौटाया, दो पूर्व मंत्रियों, अनुप्रिया पटेल की मां समेत दर्जन भर से अधिक नेताओ पर दर्ज किया जा चुका है मुकदमा, अनुप्रिया पटेल समेत दो लोगों की अनुमति पर सैकडों कार्यकर्ताओं संग पहुची गोविंदपुर। अनुप्रिया पटेल के दौरे के बाद इलाके में भड़क सकती है जातीय हिंसा। अनुप्रिया की मौजूदगी में लगे सत्ता विरोधी नारे। देशी घी से शुरू हुए विवाद में राजनैतिक लाभ खोज रहे है नेता। सरकार पर हमलावर हुई अनुप्रिया ने कहा अपरिपक्व व अनुभवहीन पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है कमान।