Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : जिले में आज एक साथ 13 कोरोना मरीज मिलने से कुल मरीज संख्या 92 हुई, कहां-कहां मिले कोरोना पॉजिटिव जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

 

मनोज कुमार राजौरिया ।  इटावा में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है जिले में कई जगह पहले ही हॉटस्पॉट होने के कारण सील हो चुकी हैं वहीं आज ताजा जानकारी आने तक अभी तक 13 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं अभी शाम होने में देर है।

★ एक साथ 13 लोगो की पॉजिटिव रिपोर्ट जब प्रशासन को प्राप्त हुई तो उसमें शहर के विभिन्न क्षेत्र में पॉजिटिव निकले। रिपोर्ट आते ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। सदर एसडीएम सिद्धार्थ , डिप्टी सीएमओ डा.वीरेन्द्र सिंह, डा.विनोद शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद, ईओ नगर पालिका अनिल कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और विभिन्न क्षेत्रो के व्यक्तियों को एम्बुलेंस से जसवंतनगर L-1 भिजवाया। परिवारीजनों ओर अन्य की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति कहां से संक्रमित हुआ था।

सभी क्षेत्र को सैनेटाइज कराया जा रहा है, उसके बाद प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में 250 मीटर का क्षेत्र में बैरिकेटिंग लगाकर सील भी कराया जा रहा है।

★एसडीएम सिद्धार्थ ने लोगों से अपील की वह परेशान न हो। अपने आसपास साफ सफाई रखे, प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशो का पूर्णतया पालन करे, आपकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ही क्षेत्र को सील किया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें।

*कहाँ-कहाँ मिल कोरोना पोजिटिव*
बराही तोला। -01
भर्थना रोड। -01
इकदिल। -01
कटरा सेवाकली। -01
कटरा शमशेर खां। -01
सैफई यूनिवर्सिटी। -02
शिवनगर। -01
नोरंगावाद -02
रानीबाग। -02
मेहतर तोला। -01

वर्तमान में अब तक इटावा में कोरोना
मरीजों की कुल संख्या- 92
इलाज से ठीक हुए मरीज- 41
इलाज के दौरान मौत हुई- 01
एक्टिव कोरोना मरीज- 50

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स