संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और आपसी समरसता को मजबूत करने के उद्देश्य से ताजगंज क्षेत्र में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में कसरेट बाजार स्थित दखनाई गेट पर संपन्न हुआ।
सम्मेलन की अध्यक्षता सूरज प्रकाश दत्त ने की जबकि समिति अध्यक्ष जानकी नाथ कपूर रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत-महंत, धर्माचार्य, प्रबुद्ध नागरिक और युवा वर्ग ने सहभागिता की।

सम्मेलन के दौरान धर्म, संस्कृति, शिक्षा, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सह संयोजक भारत गौड़ ने बताया कि यह सम्मेलन हिंदू समाज को सकारात्मक दिशा देने और आपसी एकता को सुदृढ़ करने का प्रयास है।
मीडिया प्रभारी राजू गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र रहे जबकि मुख्य अतिथि महंत योगेश पुरी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा, समाज को संगठित करने और आने वाली पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने पर विशेष जोर दिया।