ब्यूरो संवाददाता
इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में 77वां गणतंत्र धूमधाम से मनाया गया। सुबह विशिष्ठ अतिथि श्री रघुवीर सिंह यादव जी एवं श्री शिवराम सिंह यादव जी द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, एवं देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। छात्र छात्राओं ने राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ठ अतिथि श्री रघुवीर सिंह यादव जी, श्री शिवराम सिंह यादव जी एवं कॉलेज के अध्यक्ष श्री आशुतोष यादव जी एवं प्राचार्य संजय कुमार जी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराने से हुई। तत्पश्चात आजादी के संघर्ष में अपना अमूल्य योगदान देने वाले भारत माता के सभी सपूतों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों को सभी अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान सभी उपस्थित कॉलेज स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने एकता और अखंडता बनाए रखने तथा शहीदों की कुर्बानियों को याद रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत कॉलेज परिवार की ओर से शाल उढ़ाकर, बेज लगाकर एवं पुष्प देकर किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही कॉलेज कि प्रबंधक महोदया श्रीमती सीमा यादव जी द्वारा वार्षिक सांस्क्रतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किये गये। मंच का संचालन प्रवक्ता डॉ. खुशबू यादव जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंधिका महोदय श्रीमती सीमा यादव जी ने अपने भाषण में देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक को अपने कार्यों को ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहां कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने कार्य निस्वार्थ भावना एवं सच्ची ईमानदारी के साथ करते है तो यही अपने देश के लिए सबसे बड़ी देश भक्ति होगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कोलेज के प्राचार्य श्री संजय कुमार जी, श्री राजीव कुमार, श्री संदीप श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या बाघेला, डॉ. अलका यादव, सुश्री सुरुचि यादव, सुश्री मंतशा अंसारी, श्री जितेंद्र यादव, श्री शिव प्रताप सिंह, श्री आशीष यादव, श्री नवनीत बघेल, श्री मनोज कुमार, श्री विकास जैन , श्री विजय प्रताप, श्री मृत्युंजय बनर्जी, श्री ओमकांत यादव, श्री पवनेश सिंह, श्री गौरव यादव, श्री अभिषेक कुमार, श्री गुरुवचन जी, श्री कल्याण जी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।