ब्यूरो संवाददाता
इटावा : बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी मोड़ चौराहे पर विशाल रैली एवं झांकियों ने जीता सभी का दिल हर तरफ लगे भारत माता की जय के नारे के साथ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, एवं देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। छात्रों ने राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया। स्कूल परिसर देशभक्ति के गीतों और तिरंगे के रंगों से सराबोर रहा, विद्यालय के प्रबंधक पंडित रविंद्र चौधरी व डायरेक्टर प्रखर तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। रैली की व्यवस्था में बढपुरा पुलिस के साथ थाना प्रभारी केके मिश्रा भी मौजूद रहे, रैली में समाजसेवियों में पंडित सुरेंद्र चौधरी अध्यक्ष पीपेक्स प्राइवेट लिमिटेड कामेत समाजसेवी अजय तिवारी सहित दर्जनों समाजसेवी भी मौजूद रहे।

26 जनवरी के पावन अवसर पर उदी मोड़ स्थित लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, भारत माता, और अहिल्याबाई होलकर की झांकियां निकाली गईं, जिन्हें देखकर लोगों का उत्साह बढ़ गया। रैली में घोड़े पर सवार झांसी की रानी को देखकर लोगों के होश उड़ गए और हर जगह भारत माता की जय के नारे लगने लगे। रैली की व्यवस्था में विद्यालय के स्टाफ और छात्रों का बहुत सहयोग रहा। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक उत्साही अनुभव था, बल्कि यह हमारे देश के इतिहास और संस्कृति को भी प्रदर्शित करता है।