मनोज कुमार राजौरिया । मिशन जय किसान के संयोजक समाजसेवी दीपक राज ने बताया कि सरकार क्रय केंद्रों पर 72 घंटे के अंदर भुगतान की बात करती है लेकिन अन्य केंद्रों के साथ साथ सदर तहसील के साधन सहकारी समिति लिमिटेड चांदपुर विकासखंड बढ़पुरा पर जाकर पता चला कि यह सब गलत है केंद्र पर मिले कृषक शिव नारायण ने बताया कि उन्होंने अपना गेहूं 12 मई को तुलवाया था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ धना भाव के कारण अगली फसल की तैयारी मुश्किल पैदा कर रही है दौलतपुर के राम अवतार ने बताया कि उन्होंने अपना गेहूं 16 मई को केंद्र पर दिया लेकिन भुगतान अभी तक नहीं हुआ अगली फसल के लिए खाद बीज जुताई को के लिए उधार लेना पड़ रहा है जिसका मुझे ब्याज भी देना पड़ेगा नगला मानसिंह के विनोद कुमार ने बताया कि मैं 25 मई को गेहूं करा चुका हूं पर भुगतान अभी तक नहीं हुआ जबकि आदेश है की भुगतान 72 घंटे में हो जाना चाहिए इसी प्रकार केंद्र पर मौजूद अन्य किसानों हंसराज लव कुश वेद प्रकाश दयाराम एवं रामनरेश ने भी भुगतान को लेकर अपनी व्यथा व्यक्त की।

केंद्र पर मौजूद केंद्र प्रभारी प्रमोद कुमार चौबे से बात की तो बताया कि भुगतान को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं है वादे के मुताबिक जब भुगतान नहीं होता है तो किसान हमसे आकर विवाद करते हैं इससे केंद्र का लक्ष्य जो 5000 कुंटल का है पूरा होता नजर नहीं आ रहा है भुगतान की इस अनियमितता के कारण केंद्र का लक्ष्य अभी तक आधा भी नहीं हो पाया है आगे बताया कि केंद्र पर पीसीएफ से बारदाने की नियमित आपूर्ति ना हो पाने के कारण केंद्र को बंद भी करना पड़ता है । इससे भी लक्ष्य प्रभावित हो रहा है।