संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली
Bihar News: राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बैकुंठपुर पंचायत भवन परिसर में श्री हनुमत धाम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बुधवार को 551 महिलाओं द्वारा हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे एवं भक्तिमय जयघोष के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत केसीआई विद्यालय राजापाकर परिसर में विधिवत धार्मिक अनुष्ठान के बाद हुई, जहां से श्रद्धालुओं द्वारा कौनहारा घाट, हाजीपुर से गंगाजल लाकर कलश में भरा गया।

इसके पश्चात कलश यात्रा विभिन्न चौक-चौराहों, गांव-टोले एवं कस्बों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल बैकुंठपुर ग्राम स्थित पंचायत भवन परिसर पहुंची। कलश यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर महिला, पुरुष एवं बच्चों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तिमय गीत-संगीत से पूरा क्षेत्र राममय वातावरण में डूबा नजर आया।
नौ दिवसीय राम कथा महायज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल पर मेले जैसा माहौल देखा गया, जहां मिठाइयों की दुकानें, झूले एवं सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों की रौनक बढ़ गई है।
श्री हनुमत धाम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य स्वामी कुलदीप दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा के बाद 22 जनवरी 2026 से संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ होगा। इस दौरान पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक, राम रक्षा स्तोत्र यज्ञ सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे। श्री राम कथा का वाचन कथा व्यास साध्वी स्मिता दीदी द्वारा किया जाएगा, जबकि 30 जनवरी 2026 को कथा का विश्राम होगा।
उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत राज बैकुंठपुर एवं आसपास के गांवों में उत्साह का माहौल है। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ट्रस्ट एवं ग्रामवासियों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
कलश यात्रा में ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश रंजन उर्फ ज्योति, सत्य प्रकाश सिंह, अनिल शर्मा, विपिन कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमन कुमार उर्फ सुजीत चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष सर्वजीत मिश्रा उर्फ विक्की, प्रदेश महासचिव रत्नेश कुमार शाही उर्फ मुन्ना, व्यवस्थापक अमित कुमार, मुकेश कुमार उर्फ गोपाल, कार्यक्रम संरक्षक शैलेश सिंह, पूर्व शिक्षक अनिल शर्मा, राकेश सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।