संवाददाता: मोहन सिंह
Bihar News: पेराई सत्र 2025-26 को सुचारू, पारदर्शी एवं किसान-हितैषी ढंग से सफल बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चीनी मिलों के परिचालन, ईख आपूर्ति तथा किसानों को किए जा रहे ईख मूल्य भुगतान की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि किसानों को ईख मूल्य भुगतान के मामले में हरिनगर चीनी मिल द्वारा 99.80 प्रतिशत, बगहा चीनी मिल द्वारा 96.87 प्रतिशत, लौरिया चीनी मिल द्वारा 76.68 प्रतिशत, नरकटियागंज चीनी मिल द्वारा 75.95 प्रतिशत तथा मझौलिया चीनी मिल द्वारा 68.61 प्रतिशत भुगतान किया गया है। मझौलिया चीनी मिल का भुगतान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन को शीघ्र शेष बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिलों को विभागीय सट्टा नीति के अनुरूप किसानों को पारदर्शी ढंग से चालान निर्गत करने, समानुपातिक रूप से गन्ने की आपूर्ति लेने एवं किसी भी प्रकार के भेदभाव से बचने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों की सुविधा और हित सर्वोपरि है तथा पेराई सत्र के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में चीनी मिल परिसरों में किसानों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यार्ड स्थित प्रतीक्षालय एवं विश्रामालय में साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। चीनी मिल प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि ठंड को देखते हुए किसानों के लिए अलाव की व्यवस्था भी की गई है।
जिलाधिकारी ने घटतौली पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में किसानों के गन्ने की घटतौली नहीं होनी चाहिए। साथ ही गन्ने का समुचित निष्पादन एवं समय पर ईख मूल्य भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में यह भी बताया गया कि सभी चीनी मिलों द्वारा किसानों की सुविधा एवं शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु 24 घंटे हेल्प डेस्क का संचालन किया जा रहा है।
इस समीक्षात्मक बैठक में श्रीमती ऋतु रानी (जिला परिवहन पदाधिकारी), विकास कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया), सुजीत कुमार (विशेष कार्य पदाधिकारी), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), रेमन्त झा (सहायक ईखायुक्त, उत्तर बिहार), श्रीराम सिंह, अरविन्द कुमार, अभय कुमार, मनटून कुमार, हरिकिशोर द्विवेदी सहित विभिन्न चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।