इटावा/जसवंतनगर
जसवंतनगर ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को इतिहास रच दिया गया, जब “प्रेरणा स्थल” का भव्य लोकार्पण कर सामाजिक समरसता, मानवता और गंगा-जमुनी तहज़ीब को नई पहचान दी गई। यह प्रेरणादायी प्रयास पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय शिवपाल सिंह यादव की संकल्पना से साकार हुआ, जिसे धरातल पर उतारने का कार्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव उर्फ मोंटी एवं वर्तमान ब्लॉक प्रमुख डॉ. अंजली यादव ने किया।

इस प्रेरणा स्थल को एक दीर्घकालिक सामाजिक प्रेरणा केंद्र के रूप में विकसित करने में प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ. बृजेश चंद्र यादव का विशेष संरक्षण रहा, जिससे यह स्थल न केवल क्षेत्र बल्कि संपूर्ण राष्ट्र को मानवता, भाईचारे और समतामूलक विचारधारा का संदेश देगा।
इस ऐतिहासिक अवसर पर जसवंतनगर विधायक माननीय शिवपाल सिंह यादव एवं बदायूं सांसद माननीय आदित्य यादव ने प्रेरणा स्थल के साथ-साथ प्रेरणा कैंटीन, ब्लॉक प्रमुख कक्ष, एडीओ पंचायत कक्ष, पंचायत सचिव कक्ष, तकनीकी कक्ष तथा दर्जनों विकास कार्यों का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इनमें विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कक्ष, खड़ंजा, नाला एवं सड़क निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
प्रेरणा स्थल में तथागत गौतम बुद्ध, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर, धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव, राजमाता अहिल्याबाई होल्कर और वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। बुद्ध प्रतिमा का लोकार्पण संकिसा से आए बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बौद्ध विधि से संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम से पूर्व स्वर्गीय राजपाल यादव की पुण्यतिथि पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात वक्ताओं ने सामाजिक एकता, संविधान और मानवता पर आधारित अपने विचार रखे।
बदायूं सांसद आदित्य यादव ने कहा कि आज जब समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे समय में प्रेरणा स्थल जैसे केंद्र मानवता, करुणा और प्रेम का संदेश देने का कार्य करेंगे।
विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा समानता और भाईचारे पर आधारित है और यह प्रेरणा स्थल उसी का जीवंत उदाहरण बनेगा।
इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र कुमार, प्रो. डॉ. बृजेश यादव, जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू, राम कुमार पाल, अनिल पाल, आशीष राजपूत सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सैकड़ों जनप्रतिनिधि, प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, आजीविका मिशन की दीदियां और हजारों नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव नीरज यादव द्वारा किया गया।