संवाददाता राजेन्द्र कुमार
बीएमडी कालेज दयालपुर /वैशाली
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बीएमडी महाविद्यालय दयालपुर के स्मार्ट कक्षा परिसर में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर रविरंजन कुमार ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन भाषण देते हुए प्रोफेसर अभिरंजन कुमार ने कहा कि देश के संविधान निर्माता ने हम एक ऐसी व्यवस्था बनाकर दी है कि हम देश में शांति सुरक्षा व्यक्ति के मौलिक अधिकार को बनाए हुए हैं. प्रचार्य डॉक्टर श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि देश को चलाने के लिए संविधान की जरूरत है. इस संविधान ने नागरिकों को बहुत से अधिकार दिए हैं. इसलिए देश के नागरिकों का कर्तव्य है कि जब हमें अधिकार मिला है तो हमें अपने कर्तव्य का भी पालन करना होगा. किसी भी परिस्थिति में देश और संविधान से ऊपर कुछ भी नहीं है. इसलिए हमें धर्म, जाति, संप्रदाय और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर देश के बारे में सोचना है. हमारा कर्तव्य और समर्पण देश को आगे ले जा सकता है।

कार्यक्रम में छात्र सचिन कुमार सिंह, नीरज कुमार, छात्रा मुस्कान कुमारी, सलोनी कुमारी, पूजा कुमारी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया. छात्रों को देश के प्रति निष्ठावान रहने एवं प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजीव रंजन ने दिया।