संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार द्वारा जिला प्रशासन, पश्चिम चम्पारण के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 इस वर्ष युवाओं के लिए अपनी कला और प्रतिभा दिखाने का बड़ा अवसर लेकर आ रहा है।
यह उत्सव 5 दिसंबर 2025 को बेतिया शहर अवस्थित बड़ा रमना स्थित गांधी सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के नवोदित, उभरते हुए और छिपी हुई प्रतिभाओं को एक ही मंच पर पहचान दिलाना है।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी-सह-जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, राकेश कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को गांधी सभागार में होने वाला यह भव्य युवा उत्सव जिले में कला, संस्कृति और युवा ऊर्जा का विशेष संगम बनने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उत्सव के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक प्रतिभागी 2 दिसंबर 2025 तक www.westchamparan.nic.in या https://youthfest.dbase.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के जिले के सभी युवा कलाकार इसमें भाग ले सकते हैं।
युवा उत्सव में समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला और वक्तृता समेत विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अपने वाद्य यंत्र, पोशाक और मंच सामग्री स्वयं लानी होगी, जबकि मंच, प्रकाश और ध्वनि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। प्रतिभागियों को अपनी प्रतियोगिता से एक घंटा पहले प्रेक्षागृह प्रभारी को रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा और प्रस्तुतियां उपलब्ध मंचीय व्यवस्था के अनुसार ही देनी होंगी। युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागी किसी एक ही विधा में भाग ले सकते हैं।
कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जबकि विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी कला को बड़े मंच पर प्रस्तुत करें।