संवाददाता रवि राव । आज प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रतापगढ़ में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का आयोजन थानाध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा ने जेठवारा इलाके के चमरूपुर पठान गांव में किया।

प्रतापगढ़ जनपद में लगातार जमीनी विवाद में हो रही मारपीट को रोकने के लिए इस अभियान का आयोजन पुलिस द्वारा किया गया।

प्रत्येक गांव में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा चौपाल का आयोजन करने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद में मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिए व आपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस द्वारा एक अच्छा प्रयास माना जा रहा है।