संवाददाता- मदन गोपाल
राजकीय बालिका इण्टर कालेज तेन्दुआई कलां में कैरियर विकल्पों, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक अवसरों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु करियर गाइडेंस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना और उनके शैक्षिक एवं व्यावसायिक विकास में सहायक बनना था।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि रूप में उपस्थित थे:-
प्रधानाचार्य, पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, आदमपुर ।
अन्य अतिथियों में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर साहब, राजेसुलतानपुर के थाना अध्यक्ष , कौशल विकास के मास्टर ट्रेनर ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी तथा मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन कर तथा मां सरस्वती जी की वंदना और पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम का सुश्री विभा राय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समस्त शिक्षिकाएं , अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण विद्यालय में उपस्थित रहे तथा बच्चों को प्रोत्साहित करते रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्रों को विभिन्न कैरियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक कौशल के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। छात्रों ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछकर अपने संदेह दूर किए और व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदय ने आज के कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के सपनों को पहचानने और उन्हें पाने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय की शिक्षिकाओं को उनके योगदान और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों की सहभागिता के कारण यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।