संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह। कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार दोपहर उस समय कोलाहल मच गया जब परिसर में बने सामुदायिक शौचालय तथा स्टोर रूम के पीछे एक नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। इलाज के लिए आये लोग तथा तीमारदार सहित स्वास्थ्य कर्मी स्टोर रूम के पीछे की ओर दौड़ पड़े जब नजदीक जाकर देखा तो एक नवजात जिसकी आँख भी नही खुली थीं, वो कूड़े के ढेर में पड़ी रो रही थी।

स्वास्थ्य कर्मियों ने नवजात को उठाकर अस्पताल में इलाज शरू किया। नवजात पूर्ण रूप से स्वस्थ है। स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की पुलिस को सूचना दी। पुलिस अस्पताल परिसर तथा आसपास के कैमरो के फुटेज चेक कर जांच में जुट गयी है।
वही सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दो महिलाओं को अस्पताल परिसर में स्टोर रूम के पीछे की ओर जाते हुए लोगों ने देखा था। कहीं उनके द्वारा ही नवजात को कूड़े के ढेर में तो नही फेंका गया है।

नवजात के मिलने के बाद लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। दूसरी ओर नवजात को गोद लेने के लिए भी लोग आगे आये हैं। बहराल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है।प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।