संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
नारायणपुर डेडपूरा ग्राम स्थित महान कबीर पंथी त्रिभुवन गोसाई के आवास पर कबीर मठ राजापाकर के महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता में आश्रम के पूर्व महंत गुरु दौलत दास की 49वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाई गई. इस अवसर पर सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में कबीरपंथी विचार के लोगों, श्रद्धालुओं एवं ग्रामीण ने भाग लिया ।

मौके पर वक्ताओं ने महान संत सह महंत स्वर्गीय गुरु दौलत दास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज में भक्ति, समानता और मानवता के संदेश को फैलाने का कार्य किया. उन्होंने राजापाकर कबीर मठ मे आने वाले संत महात्माओं का हमेशा मान सम्मान किया एवं ग्रामीणों के साथ भी उनका मधुर संबंध रहा है. कोई भी साधु संत महात्मा उनके पास सहायता के लिए जाते तो वह खाली हाथ लौटकर नहीं आते. सभी से प्रेम पूर्वक सद् विचारों से बात करते. उनके खाली स्थान को भरा नहीं जा सकता .कार्यक्रम में अनेक कबीर अनुरागियों एवं शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे और दादा गुरु के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. मौके पर भजन कीर्तन प्रवचन का भव्य आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित लोगों में डॉ गौड़ी शंकर यादव, रामवृक्ष राय, देव प्रसाद राय, नगीना गोसाई, अमरनाथ दास, वीर बहादुर राय, सहदेव राय सहित कबीरपंथी विचार के दर्जनो व्यक्ति, समाजसेवी, ग्रामीण उपस्थित हुए ।