Bihar News | Bettiah
पश्चिम चंपारण जिले में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय महाराजा स्टेडियम, बेतिया में आयोजित हुआ, जहां बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री पश्चिम चंपारण मंगल पांडेय ने परेड का निरीक्षण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक (चंपारण क्षेत्र) हर किशोर राय, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त काजले वैभव नितिन, नगर आयुक्त बेतिया सुश्री शिवाक्षी दीक्षित सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य समारोह के उपरांत समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, विकास भवन में उप विकास आयुक्त काजले वैभव नितिन तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, विभागों एवं महादलित बस्तियों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे पूरे जिले में राष्ट्रभक्ति की लहर देखने को मिली।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में पश्चिम चंपारण जिले की ऐतिहासिक भूमिका और बलिदान को याद करते हुए जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आमजन से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं थीम आधारित झांकियां प्रस्तुत की गईं। इनमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि विभाग, स्वास्थ्य समिति, पंचायती राज विभाग, नगर निगम, जीविका, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की झांकियां प्रमुख रहीं।
झांकी प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग को प्रथम, नगर निगम बेतिया को द्वितीय तथा कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन शिक्षकों एवं खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।