Bihar News । सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित द्वितीय बिहार कप सीनियर डिविजन सॉफ्ट टेनिस लीग चैंपियनशिप- 2025-2026 का आज पटना के पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में आज समापन हो गया।

इस दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के माननीय पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना महानगर अध्यक्ष भाजपा रूप नारायण मेहता, ज़ी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ रजनीश कुमार तथा बिहार ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष तथा बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन के सचिव अखौड़ी विश्वदीप के साथ साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष आलोक आजाद तथा महासचिव धर्मवीर कुमार उपस्थित थे।

इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र -छात्रा के जीवन में जितना महत्वपूर्ण शिक्षा है अब उतना ही महत्वपूर्ण खेल भी है। खेल के विभिन्न विधाओं में राज्य व देश स्तर पर जो खिलाड़ी मेडल लाएंगे उनकी सीधी भर्ती बिहार सरकार में की जाएगी। इसके अलावा सरकार की ओर से खेल को प्रोत्साहन करने के लिए पंचायतों में खेल मैदान की सुविधा भी दी जा रही है। जिन छात्र – छात्राओं ने शिक्षा के साथ खेल को पूरी तरह अपना लिया उसका भविष्य उज्वल है।आपको मेहनत करना है,अपने खेल को बेहतर बनाकर अपने राज्य के लिए मेडल जीतना है।आपके भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी बिहार सरकार ने ली है।
बिहार ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष तथा बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन के सचिव अखौड़ी विश्वदीप ने खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग करने की बात कही।
ज़ी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ रजनीश कुमार से खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत करके अपनी जीत को मेडल में बदलकर बिहार को गौरवान्वित करने को ध्यान में रखते हुए खेलने का सुझाव दिया।
पटना महानगर अध्यक्ष भाजपा रूप नारायण मेहता ने साफ्ट टेनिस के खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने की घोषणा की।

पिछले दो दिन से बिहार के विभिन्न जिलों से आए सिनियर खिलाड़ियों ने अपना अपना मैच खेला।इस दौरान पुरुष एकल वर्ग का खिताब भोजपुर के नीतीश कुमार ने जीता जबकि द्वितीय स्थान पर पटना के कार्तिक के आगाशी रहे। नीतीश भैया मैच 3- 2 से जीता । तीसरे स्थान पर पटना के सत्यम और भोजपुर के होशियार सिंह सागर रहे। जबकि महिला वर्ग का खिताब भोजपुर की मेधावी कृति ने जीता, द्वितीय स्थान पर दिव्या कुमारी रही। मेधावी कृति ने यह खिताब 3- 0 से जीता। तीसरे स्थान पर भागलपुर की एंजेल और पटना कि त्रिशा कुमारी रही।
इस अवसर पर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष मोहन प्रसाद, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के उपाध्यक्ष आलोक आजाद, महासचिव धर्मवीर कुमार, रवि कुमार मेहता, प्रिंस कुमार,मुख्य रेफरी अरविंद कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सभी अतिथियों का स्वागत मोमेंटो देकर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि कुमार मेहता ने किया।