Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 10 वर्ष के वीर को ग्वालियर मध्य प्रदेश से सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 26 फरवरी को एक बच्चा नाम वीर उम्र 10 वर्ष पुत्र बिंदा निवासी मंगतपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ घर के बाहर खेलते हुये कहीं चला गया था जो वापस नही आया था । जिसके सम्बन्ध में गुमशुदा बच्चे की मा आवेदिका श्रीमती फूल कुमारी पत्नी बिन्दा निवासी मगंतपुरम झुग्गी झोपडी थाना ब्रहमपुरी मेरठ ने 02 जुलाई को थाने पर सूचना दी।
सूचना पर ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बच्चे की तलाश शुरु कर दी तथा गुमशुदा बच्चे को ग्वालियर मध्य प्रदेश से तलाश कर वापस लाकर परिजन श्रीमती फूल कुमारी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया । जनता द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है। गुमशुदा बालक का नाम पता
वीर उम्र 10 वर्ष पुत्र श्री बिन्दा निवासी मगंतपुरम झुग्गी झोपडी थाना ब्रहमपुरी मेरठ।