Uttar Pradesh : जनपद प्रतापगढ़ में अन्तरप्रान्तीय एटीएम हैकर गिरोह के सरगना सहित 03 सदस्य गिरफ्तार

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 22.06.2020 को जनपद के स्वाट टीम व थाना को0नगर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम को ATM CARD का क्लोन तैयार कर अवैध तरीके से खाता धारकों के खाते से रूपया निकालने वाले अन्तरप्रान्तीय गिरोह के सरगना सहित 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 LAPTOP, 01 MSR MACHINE] 01 CARD CLONING MACHINE 01 अदद डिजायर कार, 01 स्कूटी, 02 अवैध तमन्चा, 20 कारतूस, नकदी व अन्य उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01. नेम चन्द्र सरोज (उम्र लगभग 28 वर्ष) पुत्र रामकरन सरोज नि0 ग्राम बढ़नी थाना जेठवारा प्रतापगढ़।
02. कपिल वर्मा (उम्र लगभग 27 वर्ष) पुत्र राजाराम वर्मा नि0 ग्राम बढ़नी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
03. राजेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू डान (उम्र लगभग 32 वर्ष) पुत्र राम शिरोमणि सिंह नि0 सिटकहा मोहनगंज थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
04. कृष्णावीर सिंह यादव उर्फ कृष्णा (उम्र लगभग 25 वर्ष) पुत्र दिनेश यादव नि0 सरियापुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
फरार अभियुक्त का विवरण
01. अंकित सिंह उर्फ शिवेन्द्र सिंह (उम्र लगभग 25 वर्ष) पुत्र रामकुमार सिंह नि0 नौबस्ता थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी
01. 01 CARD CLONING MACHINE
02- 01 MSR MACHINE
03- 01 RFID DEVICE
04- 38 ATM CARD
05- 01 LAPTOP
06. 12 अदद चेकबुक।
07. 07 अदद पासबुक।
08. 01 अदद डिजायर कार नं0- यूपी 72 एएस 4222।
09. 01 अदद स्कूटी नं0- यूपी 72 एवी 7861।
10. 02 अदद तमन्चा 315 बोर।
11. 20 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
12. 04 अदद मोबाइल फोन।
13. 01 अदद चार्जिंग केबल।
14. 01 अदद माउस।
15. 01 अदद प्लास, 01 अदद पेचकस, 01 अदद छोटी रेती।
16. 1,350/- रू0 नकद।
गिरफ्तारी का स्थान : बड़ा पुरवा नहर पुलिया, थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 22.06.2020 को स्वाट प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह मय स्वाट टीम व थाना को0नगर के प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र नाथ व उ0नि0 श्री विवेक मिश्रा मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र को0नगर के मोहनगंज क्षेत्र के बड़ पुरवा नहर पुलिया के पास से 04 शातिर अभियुक्तों को कार व स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि 01 अन्य अभियुक्त भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गई।
पूछताछ का विवरण
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों नेमचन्द्र सरोज, राजेन्द्र उर्फ कल्लू डान, कपिल वर्मा व कृष्णावीर सिंह यादव उर्फ कृष्णा ने बताया कि हम लोगों को एक गिरोह है। पिछले कई वर्षों से हम लोग गिरोह बनाकर लोगों को झांसा देकर उनका ATM CARD हथिया कर फर्जी तरीके से उसका क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से पैसा निकालने का कार्य करते हैं। हमारे गिरोह के लोग ऐसे ATM बूथ की तलाश करते हैं जहां गार्ड नियुक्त न हो और वहां पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो, वहां पहुंचकर हम लोग एैसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो देखने में कम पढ़े लिखे/ग्रामीण परिवेश को हों, एैसे व्यक्तियों के पीछे खड़े होकर उनकी मदद करने के नाम पर या किसी अन्य तरह से उनका ATM CARD हाथ में लेकर, पहले से अपने हाथ में छुपाये MINI DEVICE DX3 की मदद से उस ATM को स्कैन कर लेते हैं जिससे कार्ड का DATA डिवायस में आ जाता है। हमारा दूसरा साथी इसी बीच चोरी से कार्ड धारक का पिन कोड देख लेता है। MINI DEVICE DX3 जिसमें कार्डधारक के कार्ड को स्कैन किया गया था, को LAPTOP से कनेक्ट करके LAPTOP में मौजूद WRITE/READ UTILITY PROGRAM SOFTWARE की मदद से CLONE ATM CARD तैयार कर लेते हैं और चोरी किये गये PASSWORD की सहायता से किसी भी ATM से पैसा निकाल लेते हैं। हम लोग एक ही कार्ड पर अलग-अलग कई बार ATM CARD का CLONE तैयार कर लेते हैं।
अभियुक्तों के पास बरामद CARD CLONING MACHINE के सम्बन्ध में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह मशीन हम लोगों ने INDIA MART ONLINE WEBSITE से मंगवाये हैं, यह मशीन हमने INDIA MART से जुड़े रिटेलर से जनपद चन्दौली जाकर खरीदी थी। इस मशीन को ATM मशीन में लगाते हैं जो ATM में आने वाले ग्राहकों का ATM CARD DATA SAVE कर लेता है। बरामद RFID DEVICE के बारे में पूछने पर बताया कि CONTACT IC CHIP READER/WRITER का इस्तेमाल चिप लगे हुये कार्ड का डेटा निकालने में किया जाता है, यह मशीन भी हमने INDIA MART की वेबसाइट से ही खरीदी थी। अभियुक्तों ने MINI DEVICE DX3 के बारे बताया कि यह मशीन अंकित के पास थी जो मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त नेमचन्द्र ने पूछताछ में बताया कि मै सबसे पहले मनीष कुमार पाल जो घुइसरनाथ रोड अमावा का है, के साथ काम सीखा था। मेरे गैंग में मेरे साथी कपिल वर्मा, राजेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू, कृष्णवीर सिंह यादव उर्फ कृष्णा, अंकित उर्फ सीवेन्द्र सिंह, ऋषिकेश पाल (जो डोमीपुर भुवालपुर का है) हैं। बाद में हम लोग मनीष पाल से अलग हो गये, पहले हमने 2013 में जनपद सुल्तानपुर में काम किया, उसके बाद 2016 से जून 2018 तक दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार में यह काम करते हुये लगभग 500-600 कार्ड बदलकर पैसा निकाला, लेकिन पकड़े नही गये। हमे हर कार्ड से लगभग 20-25 हजार रू0 मिला, उन पैसो से मैने व राजेन्द्र ने अपना घर बनवाया व कपिल ने भी उन्ही पैसो से घर बनवाया व गाड़ी खरीदा। मैने PGDCA (POST GRADUATE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION) की पढ़ाई की है और HP (HEWLETT PACEKARD) COMPANY मेंWEBSITE SOFTWARE की MARKETING में भी काम किया है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने आगे बताया कि अभी हाल में हम लोगों ने फरार अभियुक्त अंकित साथ मिलकर दिनांक 06.06.2020 को बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक चिलबिला के ATM द्वारा 25 हजार रू0 निकाले थे (इस सम्बन्ध में थाना को0नगर पर मु0अ0सं0 483/20 धारा 419, 420 भादवि व 66सी, 66डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत है)। दिनांक 11.06.2020 को इण्डियन ओवर सीज बैंक शाखा भगवा के ATM से 30 हजार रू0 निकाले थे (इस सम्बन्ध में थाना को0नगर पर मु0अ0सं0 488/20 धारा 419, 420 भादवि व 66सी, 66डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत है)। दिनांक 20.05.2020 को बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा मोहनगंज के ATM से 72 हजार रू0 निकाले थे (इस सम्बन्ध में थाना को0नगर पर मु0अ0सं0 452/20 धारा 419, 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत है) और इन पैसों को आपस में बांट लिया था।
अभियुक्त नेमचन्द व कपिल वर्मा जनपद प्रयागराज के थाना करेली के मु0अ0सं0 576/19 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 65/66डी/72 आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये थे, जिसमे अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू डान वांछित अभियुक्त था। अभियुक्त नेमचन्द व कपिल वर्मा दिनांक 05.03.2020 को जमानत पर छूटे थे। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0 537/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम नेमचन्द उपरोक्त।
2. मु0अ0स0 538/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम कपिल वर्मा उपरोक्त।
3. मु0अ0स0 539/20 धारा 34, 419, 420, 467, 468, 471 भादिव व 65, 66सी, 66डी, 72 आईटी एक्ट बनाम उपरोक्त सभी।
पुलिस टीम
स्वाट प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आ0 जाहिद, मु0आ0 सरफराज, मु0आ0 सुरेश सिंह, का0 राजेन्द्र, का0 सत्यम यादव व का0 पंकज दुबे स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र नाथ, उ0नि0 विवेक मिश्रा, मु0आ0 राजकुमार, का0 राहुल कुन्तल, का0 ध्यानचन्द्र व का0 शिवम कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।