शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, कारोबारी और युवती के विवाद से हंगामात ,लाकशुदा युवती ने कारोबारी पर डेढ़ साल तक शोषण और गर्भपात कराने का लगाया आरोप
शादी से मुकरा कारोबारी, दूसरी युवती से सगाई—मंगेतर ने पीड़िता के घर पहुंचकर किया हंगामा

गर्भवती होने पर अस्पताल ले जाकर कराया गर्भपात, युवती की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी
शाहगंज की युवती ने खोला राज—“शादी का भरोसा दिलाकर किया शोषण, फिर दूसरी जगह सगाई”
हरीपर्वत के अस्पताल में काम करने वाली युवती से हुई कारोबारी की मुलाकात, दोस्ती विवाद में बदली कारोबारी की मंगेतर बोली—“उसे भूल जाओ”, हंगामे के बाद पुलिस सक्रिय
जाति भिन्न होने के बावजूद शादी का वादा, अब पीड़िता ने लगाया दगा देने का आरोप,सगाई की जानकारी मिलने पर युवती भड़की, पुलिस ने दोनों पक्षों से शुरू की पूछताछ
डेढ़ साल के रिश्ते के बाद टूटा भरोसा—गर्भपात से लेकर शोषण तक गंभीर आरोप,कारोबारी ने शादी से किया इनकार, पीड़िता ने कहा—“मेरे साथ विश्वासघात हुआ”