संवाददाता रनवीर सिंह बटेश्वर आगरा : ग्राम पंचायत नरहोली के पुरा नरहोली गांव में रात गुरुवार को 11 बजे एक साल पहिले का विधुत लाइन का पोल अगली साल आंधी में टूट कर गिर गया था और लेकिन कई बार ग्रामीणों ने विधुत विभाग कार्यालय में बिधुत अधिकारियों से बिधुत पोल टूटने और उसमें

करंट आने की शिकायत की एक। साल बीतने के बाबजूद किसी अधिकारी ने नहीं सुनी । रात गुरु वार को किसान हरेंद्र सिंह पुत्र जान की प्रसाद की पड़िया टूटे पड़े पोल के पास बंधी होने से पोल में करंट आने से बिजली के पोल से चिपक कर हुई मौत। जब सुबह

देखा तो बिधुत पोल में करंट आ आने से हुई मौत।ग्रामीणों ने विधुत बिभाग के प्रति किया हंगामा । मौके कोई अभी जुम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा है।