मेरठ न्यूज: हत्या में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार।
संवादाता: मनीष गुप्ता
31 जनवरी को गुलबहार पुत्र मुनसब निवासी ग्राम पाचंली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जिला मेरठ ने थाना सरुरपुर के सीयूजी नम्बर पर सूचना दी। कि ग्राम पांचली के जंगल मे अली मौहम्मद पुत्र हाकम के खेत के पास सरकारी ट्यूबवैल की होदी मे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पडा है। जिस की जाँच उपनिरीक्षक सुनील कुमार द्वारा की गई। तो अज्ञात शव की शिनाख्त जितेन्द्र पुत्र धनसिह निवासी ग्राम समौली दयालपुरी थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर के रूप मे हुई । मृतक जितेन्द्र के शव का पंचनामा पूर्ण कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गई। इस सम्बन्ध मे परिजनो द्वारा 02 फरवरी को थाना सरुरपुर जिला मेरठ पर आकर मुकदमा अपराध संख्या 38/2021 धारा 302 भादवि अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत कराया। जिसकी विवेचना कार्यवाहक प्रभारी योगेन्द्र सिह द्वारा की गई। तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के कुशल प्रवेक्षण मे कार्यवाहक प्रभारी सरूरपुर द्वारा विवेचना की गई। अभियुक्तगण अजमत पुत्र असगर निवासी ग्राम पाँचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जिला मेरठ व शिवकुमार उर्फ पिन्कू पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड थाना कंकरखेडा जिला मेरठ के नाम प्रकाश मे आये तथा थाना सरुरपुर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 38/2021 धारा- 302 भादवि मे तृवरित कार्यवाही करते हुए मृतक जितेन्द्र की हत्या मे शामिल अभियुक्त अजमत पुत्र असगर निवासी ग्राम पाँचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जिला मेरठ को आज 07 फरवरी को गिरफ्तार कर सफल अनावरण किया गया । गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त द्वारा विस्तृत पूछताछ मे अभियुक्त अजमत ने बताया कि शिवकुमार उर्फ पिन्कू व मृतक जितेन्द्र हम तीनो लोग पवन कुमार मैसर्स प्लाँट नजीबाबाद मे काम करते थे तथा मृतक जितेन्द्र 07 जनवरी को नौकरी छोड कर वापस अपने घर चला गया था तथा दिनांक 29 जनवरी को पवन कुमार मैसर्स प्लाट नजीबाबाद मे मेरे साथी शिवकुमार उर्फ पिन्कू ने मुझे सुबह अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया था कि मेरी जितेन्द्र से दोस्ती है तथा जून 2020 मे जितेन्द्र ने अपने घर पर अपने परिवार वालो से मेरी पिटाई करवाकर बहुत बेईज्जती की थी । मुझे जितेन्द्र से बदला लेना है । और तुझे मेरा साथ देना पडेगा यह कह कर दिनांक 29 जनवरी की शाम को शिवकुमार उर्फ पिन्कू पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड थाना कंकरखेडा जिला मेरठ अपनी सैन्ट्रो कार नंबर UP 16 AJ 5205 से मुझे साथ लेकर जितेन्द्र पुत्र धनसिह निवासी ग्राम समौली के घर गया था । तथा जितेन्द्र को बुलाकर लाया था और हम तीनो लोग वहा से कार से चल दिये थे । मै कार चला रहा था तथा जितेन्द्र व शिवकुमार उर्फ पिन्कू पिछली सीट पर बैठे थे तथा बीयर व शराब पीने लगे थे जितेन्द्र को जब काफी नशा हो गया था तब हम लोग कस्बा हर्रा से ग्राम जसड वाले रास्ते पर पाँचली बुजुर्ग के जंगल मे पहुच गये तब खडंजे वाले रास्ते पर सरकारी ट्यूबवैल के पास शिवकुमार उर्फ पिन्कू ने अपने दोनो हाथो से जितेन्द्र की गर्दन दबा दी जब जितेन्द्र गर्दन छुडाने लगा तो शिवकुमार उर्फ पिन्कू ने मुझसे कहा कि इसके हाथ पकड तो मैने जितेन्द्र के दोनो हाथ पकड लिये थे और शिवकुमार ने गर्दन दबाये रखी । थोडी ही देर मे जितेन्द्र की मौत हो गयी थी और हम दोनो ने जितेन्द्र की लाश को कार मे से उठाकर सरकारी ट्यूबवैल की होद मे डाल दिया था । फिर हम कार लेकर मीरापुर जानसठ और बिजनौर होते हुए वापस नजीबाबाद कोतवाली रोड पवन कुमार मैसर्स प्लांट पर सुबह करीब 07 बजे पहुच गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त– अजमत पुत्र असगर निवासी ग्राम पाचंली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जिला मेरठ
फरार अभियुक्त – शिवकुमार उर्फ पिन्कू पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड थाना कंकरखेडा जिला मेरठ